ब्लाक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कुनिहार के बाडी गाँव में नुकसान का लिया जायजा़
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 जुलाई) विधानसभा अर्की के उपमण्डल कुनिहार के गांव बाहवां(बाड़ी) में बीते दो दिन पहले मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान के चलते गांव के लोगों को स्थानीय नवोदय विद्यालय परिसर में स्थानांतरित किया गया । इस राहत बचाव कार्य की समीक्षा हेतु सीपीएस एवं विधायक अर्की संजय अवस्थी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप और युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने गाँव का दौरा किया और प्रशासन द्वारा राहत बचाव हेतु स्थानीय जनता को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि संजय अवस्थी के आदेशानुसार नवोदय विद्यालय परिसर से अब राहत कैंप को दूसरे विद्यालय परिसर में बदला गया है और सरकार द्वारा भोजन आदि सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
वर्मा ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बाड़ी गांव का दौरा किया और मौके पर ही जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता को सूचित किया और गांव में पानी की व्यवस्था की बात कही । जिसके लिए विभाग के अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से काम करना भी शुरू कर दिया है ।
इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत डूमेहर के गांव घाट में नंदलाल के घर गिरने की सूचना पर भी मौके का जायजा लेकर नन्द लाल के परिवार से मिल कर फौरी राहत और प्रशासन की हर सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा ।
इस अवसर पर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वर्मा, कुनिहार कांग्रेस के प्रधान राजेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक अर्की कार्यालय निजी सचिव रविंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य हेम राज ठाकुर, राजेश शांडील, प्रकाश चौधरी, जय पाल योगिराज, जगदीश गर्ग,अनिल तंवर, जगदीश ठाकुर, डूमेहार के दिनेश, तिलक राज तथा एडवोकेट खेम चंद आदि मौजूद रहे।