बैडमिंटन मे राजकीय उच्च पाठशाला बातल बना चैंपियन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग मे आयोजित चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता मे राजकीय उच्च विद्यालय बातल ने बैडमिंटन मे प्रथम स्थान अर्जित किया Iबच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले मे भूमति स्कूल को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया I शारीरिक शिक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया की इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं अर्की विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी ने बच्चों को सम्मानित किया I
इस प्रतियोगिता मे योगेश, तन्मय, ऋत्विक, हिमांश आंगिरस, पारस ने भाग लिया।
उधर विद्यालय पहुंचने पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक हेमेंद्र गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के प्रधान सहित, सदस्य, देवेश कुमार, पंकज शर्मा,हेमकिरण भार्गव, राजेश कुमार, गीता, नीरज शर्मा, मीना शर्मा, कैलाश, रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे ।