बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों का पंजीकरण जरुरी, पुलिस चौकी सरली ने की सूचना जारी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 26 सितंबर ) पुलिस चौकी सरली (अर्की) के अंतर्गत क्षेत्र में बाहरी राज्यों से मजदूरी करने आए व्यक्तियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है।
यदि किसी ने अपने मकान में इन व्यक्तियों को किरायेदार रखा है तो उनका पुलिस चौकी सरली में पंजीकरण करवाना जरूरी है। पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो तथा अपने पुलिस थाना से चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाये।
यदि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के रहता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।