बलेरा में  ताया भतीजे  में आपसी झगड़े  पर क्रॉस एफआईआर दर्ज

बलेरा में  ताया भतीजे  में आपसी झगड़े  पर क्रॉस एफआईआर दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 🙁 29 जून )  पुलिस थाना  अर्की के अंतर्गत  ताया भतीजा  मेंआपसी मारपीट की  शिकायत दर्ज  हुई है पुलिस ने   दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सुमन देवी पत्नि  तेज राम निवासी गांव करोली डा0 बलेरा अर्की ने  शिकायत  दी है कि यह व इसका पति टमाटर तोड कर अपने घर की तरफ आ रहे थे । तो रास्ते में लेख राम उसकी पत्नि कमलेश कुमार व बिना देवी रास्ते में आगे आकर इसके पति तेजराम को सिर पर पत्थर से मारा व मारपीट करने लगे  जिसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया
वहीं लेख राम काईथ पुत्र स्व0 कांशी राम काईथ निवासी गांव करोली डा0 बलेरा अर्की शिकायत दी है कि   वह अपनी दुकान पर अन्दर मौजुद था तथा दुकान के बाहर इसकी घरवाली  बैठी थी। सुमन व तेज राम ने इसकी घरवाली से मारपीट शुरु कर दी जब यह दुकान से बाहर निकलने को दरवाजा के पास आया तो तेज राम ने दुकान के शीशे वाले दरवाजे पर इसे रोक दिया और  घरवाली को छुडाने गया तो तेज राम ने  मारपीट  शुरू कर दी । 
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों  के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी   कार्यवाही शुरू कर दी है मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है। 
उधर मारपीट की  घटना का  वीडियो   सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
वीडियों में मौजूद हमला करने वाला शख्स लेखराम काईथ व महिला  को उसकी पत्नी  बताया जा रहा है। 
इसके अलावा अन्य एक वीडियो में जख्मी तेजराम भविष्य में   अपने ताया से खतरे की बात  सुना रहा है। 
 नोट: बाघल टाइम्स  इन दोनों वीडियो की पुष्टि नही करता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!