बरसात के कहर ने मां बेटे की ले ली जान
बाघल टाइम्स नेटवर्क
शिमला 10 जूलाई/ पिछले दो दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जगह जगह से दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आ रही है । मामला शिमला जिले के ठियोग की धमांदरी पंचायत के बागड़ा गांव का है जहां आफत भरी बरसात में मां-बेटे की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद जब पहाड़ी का हिस्सा दरका उस समय संजीव अपने कमरे में सोया हुआ था जबकि उनकी मां चूल्हे के आगे आराम कर रही थी। इसी बीच पहाड़ी दरकने से मकान ढह गया।
इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है जबकि प्रेम चंद की जान बच गई। प्रेम चंद ने बताया कि हादसे के समय संजीव कुमार की पत्नी (उनकी बहू) और बच्चे किसी काम से बाजार गए थे, जिस वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद उनकी पत्नी का शव रसोई से मिला जबकि बेटा कंबल में पाया गया। प्रेम चंद ने बताया कि वह दो साल पहले ही यहां आकर बसा है। वह कोटखाई के धौला गांव के रहने वाले हैं और उनका बेटा बिजाई के लिए पंद्रह दिन पहले ही उनके पास आया था।