बनिया देवी कमेटी ने मन्दिर परिसर मे छेड़ा सफाई अभियान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 जनवरी)रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दुर्गा मन्दिर कमेटी बनिया देवी के सक्रिय सदस्यों ने सम्पूर्ण मन्दिर परिसर मे राष्ट्रीय सफाई अभियान के अन्तर्गत अपनी सेवाएं दी।
जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान भगत राम शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र को साफ़ कर के श्वच्छता अभियान छेड़ा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर और इसके आस पास का क्षेत्र भी साफ़ रहे जिसके चलते दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्य समय समय पर ऐसे कार्य करते रहते है।
उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले सभी श्रधालुओं से अनुरोध किया कि सभी स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि परिसर स्वच्छ रखा जा सके।
इस अवसर पर उपप्रधान पूरण चंद शर्मा , सचिव कमल ठाकुर , दिला राम ,मनोहर लाल ,सीता राम ,रजिंदर ठाकुर ,चेत राम गौतम सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।