बजट सत्र को लेकर जल्दी में सरकार, प्रदेश में इस दिन से पहले ही शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (20 जनवरी) हिमाचल सरकार इस बार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर जल्दी में है। इसका कारण है लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लगने का खतरा। पिछले साल सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च, 2023 को शुरू हुआ था जो छह अप्रैल, 2023 तक चला था, जिसमें कुल 18 बैठकें हुईं थीं। हालांकि इस बार बजट सत्र को 15 फरवरी के आसपास शुरू किया जा रहा है।
सरकार ने विधानसभा को इसी अनुसार तैयारी करने को कह दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह दूसरा बजट होगा और इसमें कांग्रेस की तीन और गारंटियों को पूरा करने की घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं।
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने 11 मार्च से चुनाव आचार संहिता लगा दी थी। इस बार मार्च के पहले सप्ताह के बाद कभी भी कोड ऑफ कंडक्ट लगने की आशंका है और इसी बात को देखते हुए राज्य सरकार जल्दी विधानसभा सत्र करना चाहती है।