बजट में पंचायत, ग्रामीण एवं नगर निगम जन प्रतिनीधियों का बढा़ मानदेय

बजट में पंचायत, ग्रामीण एवं नगर निगम जन प्रतिनीधियों का बढा़ मानदेय


बाघल टाइम्स 

शिमला ब्यूरो : ( 18 फरवरी ) हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने वार्षिक बजट 2024-25 प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा नगर निगम के जन प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। पंचायत प्रतिनिधियों में पंचायत प्रधान का ₹1200 बढ़ाकर ₹6000 से ₹7200, उप प्रधान का ₹800 बढ़ाकर ₹4000 से ₹4800 तथा वार्ड सदस्य का ₹250 बढा़कर ₹500 से ₹750 प्रति माह कर दिया गया है।

 

पंचायत समिति अध्यक्ष का ₹1900 बढ़ाकर ₹9500 से ₹11400, उपाध्यक्ष का ₹1400 बढा़कर ₹8400 तथा पंचायत समिति सदस्य का ₹1200 बढ़ाकर ₹6000 से ₹7200 कर दिया गया है।

 

जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में ₹4000 की बढो़तरी कर ₹20,000 से ₹24,000, उपाध्यक्ष का ₹3,000 बढा़कर ₹15000 ₹18,000 तथा जिला परिषद सदस्य का ₹1,300 बढा़कर ₹6,500 से ₹7,800 कर दिया गया है।

 

वहीं नगर निगम महापौर के मानदेय में ₹4,000 की बढो़तरी कर ₹20,000 से ₹24,000, उप महापौर की ₹3,000 बढो़तरी के साथ ₹15,000 से ₹18,000 तथा नगर पार्षद की ₹1,400 बढा़कर ₹7,000 से ₹7,400 कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!