बकाया चिकित्सा बिलो का भी भुगतान करे सरकार : पेंशनर फेडरेशन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 मार्च) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायक भवन अर्की के प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार से अनुरोध किया कि जो पिछले सप्ताह अस्पष्ट आदेश मंहगाई भते के व बकाया भुगतान के किये थे उन्हें पुनः स्पष्ट आदेश देकर मंहगाई भते की बाकी किस्तों का एक मुश्त भुगतान किया जाए तथा पंजाब स्केल की तरह बाकी किस्तों को भी एक मुश्त दिया जाए। इसके अलावा पिछले कई मासों से बकाया चिकित्सा बिलो का भी भुगतान किया जाए।
रोशन वर्मा ने बताया कि अगले मास की बैठक 10अप्रेल को होगी।
इस अवसर पर गोपाल चंद गुप्ता ,श्याम डोगरा ,जयराम शर्मा ,नरदेव शर्मा,रत्न सिंह कंवर,किशोरी लाल शर्मा ,मदन लाल शर्मा ,चंदू राम कश्यप,दुर्गा राम,जीत राम पाल,सुरेंदर त्यागी, सत्य गुप्ता ,लेख राम ,प्रमोद गुप्ता,राजेश गुप्ता ,जमनु राम ,देवेंद्र गुप्ता ,लीला शंकर शर्मा ,नवनीत गुप्ता ,जगदीश शर्मा ,रमेश वर्मा , लाल सिंह पाल्,दौलत राम वर्मा ,रोहित शर्मा ,प्रकाश गुप्ता,सूरत राम पाल्, आदि सदस्यों ने भाग लिया