फोरलेन के लिए नौणी (बिलासपुर) से दसेरन (भराड़ीघाट) तक ऑनलाइन निकले टेंडर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(18 दिसम्बर) शिमला-बिलासपुर फोरलेन निर्माण के लिए कसरत तेज हो गई है। एनएचएआई ने पहले चरण में बिलासपुर के नौणी से सोलन के दसेरन (भराड़ीघाट) तक ऑनलाइन टेंडर निकाल दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही नौणी से दसेरन तक करीब 18 किलोमीटर फोरलेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार यह टेंडर करीब 635.60 करोड़ रुपये का निकाला गया है। साथ ही अर्की क्षेत्र के सात गांवों के प्रभावितों को 19 दिसंबर तक मुआवजा जारी होने की उम्मीद है।
गौर रहे कि शिमला-बिलासपुर फोरलेन तीन चरणों में बनाया जाएगा। इसमें पहले चरण में नौणी से दसेरन, दूसरे चरण में दसेरन से रयोटा और तीसरे चरण में रयोटा से शालाघाट तक बनेगा। इसमें सबसे अधिक लंबाई पहले चरण की 18 किलोमीटर है।
30.900 मीटर बनेगा शालाघाट से नौणी तक फोरलेन
शालाघाट से नौणी तक करीब 30.900 मीटर का सड़क निर्माण कार्य होना है। इसके लिए दो टनलों का निर्माण प्रस्तावित है। पहली टनल करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी होगी, जो शालाघाट के समीप सरी से पिपलूघाट तक बनेगी। दूसरी टनल पिपलूघाट से धुंदन के समीप निकाली जाएगी।
अर्की क्षेत्र के सात गांवों दसेरन, हरडा, थाच, कुंद, डीन्नण, कयारढ, नलाग के लोगों के खातों में 19 दिसंबर तक भूमि मुआवजे की राशि डाल दी जाएगी। इसके अलावा कल्लर वाला के प्रभावित लोगों को भी जल्द ही मुआवजा राशि दे दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर एनएचएआई ने इसमें पहले चरण के टेंडर निकाल दिए हैं। जल्द ही फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
उधर एसडीएम अर्की यादवेंदर पॉल ने लोगों से अपील की है कि जिन प्रभावितों ने अभी तक बैंक डिटेल जमा नहीं करवाई है वह जल्द से जल्द अपने दस्तावेज संबंधित पटवार सर्किल में पहुंचाएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन प्रभावितों के बैंक खाते खुले हैं उन्हें अन्य किसी बैंक में नए खाते खुलवाने की आवश्यकता नहीं है।