फार्मासिस्ट भर्ती को लेकर आयुष मंत्री से मिला एससीवीटी आयुर्वेद फार्मासिस्ट संगठन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 20 जनवरी ) शुक्रवार को एससीवीटी आयुर्वेद फार्मासिस्ट संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुकेश पठानिया की अध्यक्षता में आयुष मंत्री यादविंदर गोमा से उनके निवास स्थान पंचरुखि में मिला।
संगठन के महासचिव खेमराज ठाकुर ने आयुष मंत्री से अपनी मांग को रखते हुए बताया कि पिछले साल 2022 में पूर्व की भाजपा सरकार ने फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे जो कि अभी तक ठंडे बस्ते में पड़े हुऐ हैं। इसके साथ उन्होंने आयुष मंत्री से कोलोकेशन पोल्सी को दूबारा से शुरु करने की मांग उठाई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भर्ती हो सके।
आयुष मंत्री ने जल्द ही विभाग से वार्तालाप करके शीघ्र ही आगे की कार्यवाही शुरु करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन सदस्य देवेंद्र शर्मा, मुनीश, अरुण, अमित, पंजाब सिंह, मीनाक्षी शर्मा, दीपा, ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।