प्रदेश सरकार के दो नवनियुक्त मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (10 जनवरी) करीब महीने भर के इंतजार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नवनियुक्त मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा को पोर्टफोलियो बांट दिए हैं। राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग मिला है, जबकि यादविंद्र गोमा को आयुष और युवा सेवाएं एवं खेल महकमे दिए गए हैं।
तीन मंत्रियों रोहित ठाकुर, हर्षवर्द्धन चौहान और विक्रमादित्य सिंह से एक-एक विभाग वापस लेकर उनका भार कम किया गया है।
ज्ञात हो कि दोनों नए मंत्रियों ने 12 दिसंबर को शपथ ली थी।