प्रदेश में अब वाहनों का प्रदूषण प्रमाणपत्र बनाना हुआ महंगा
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (05 अगस्त) प्रदेश में अब गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना भी महंगा होगा। प्रदेश सरकार ने मोटर व्हीकल नियम-1999 में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार प्रदेश में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की दरों को बढ़ाया गया है। इसके वर्तमान में जहां 6 महीने के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने वाली प्राधिकृत एजेंसियां 60 रुपये पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाती है, तो वहीं पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी वाले दो और तीन पहिया वाहनों से अब 80 रुपये के साथ 20 रुपए ग्रीन टैक्स लिया जाएगा।
कुल मिलाकर अब 100 रुपये में इन वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनेगा। इसी तरह पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी वाले चार पहिया वाहनों से कुल 130 रुपये डीजल वाहनों से 150 कुल फीस ली जाएगी।