पेंशनरो की बकाया राशि का भुक्तान जल्द करे सरकार: पेंशनर फेडरेशन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 फरवरी) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायिक भवन अर्की में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थि रहे।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से अनुरोध किया गया कि 2016में सरकार द्वारा दिए गए पंजाब वेतन के भुगतान की 20प्रतिशत की किश्त का ही भुगतान किया गया उसका वकया 80 प्रतिशत का भी एक मुश्त भुगतान किया जाए। इसके अलावा सितम्बर 2022 की सूचना अनुसार वेतन निर्धारण करने पर मिलने वाले बकाया राशि को भी एक मुश्त देने तथा मंहगाई भते की 12प्रतिशत किस्तें देने का भी सरकार से आग्रह किया गया।
बैठक में चिकितसा भते के बिलो का भी शीघ्र ही बजट का प्रबन्ध करके भुगतान करने का निवेदन किया गया।
वर्मा ने बताया कि पेंशनर फेडरेशन की आगामी मासिक बैठक 11मार्च को होगी।
इस दौरान जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने जिला सोलन में जिलाधीश से हुई बैठक की विस्तृत जानकारी भी साँझा की।
इस अवसर पर लीला शंकर शर्मा ,मदन लाल शर्मा ,लाल सिंह पाल, सूरत राम पाल,दुर्गा राम,चंदू राम कश्यप,धनी राम चौहान,रमेश वर्मा ,शयम चंद गुप्ता, हरीश गांधी ,रत्न सिंह कंवर ,रोहित शर्मा,नवनीत गुप्ता , सुरेंद्र त्यागी,नरदेव शर्मा,लेख राम कौंडल,किशोरी लाल शर्मा,लेख राम शर्मा,कामेश्वर गुप्ता ,लेख राम पाल्, शेरसिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया ।