पेंशनर पहली जुलाई से जमा करें अपने जीवित प्रमाण पत्र : रोशन लाल 

पेंशनर पहली जुलाई से जमा करें अपने जीवित प्रमाण पत्र : रोशन लाल 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (28 जून) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023/2024 के लिए पेंशनर के जीवित प्रमाण पत्र प्रथम जुलाई 2023 से देय है उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर वर्ष 2023/2024 के लिए पहली जुलाई (शनिवार) से अपने जीवित प्रमाण भर कर अपने नजदीकी कोषधिकारी के कार्यालय में प्रपत्र भर कर जमा करवाऐ।

 

उन्होंने बताया कि यह प्रपत्र आपको कोषधिकारी के कार्यालय से प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि लाभार्थी यदि विमार है और कोषधिकारी के कार्यालय में आने में असमर्थ है तो प्रपत्र पर अपना फ़ोटो लगा कर इलाका पटवारी,राजपत्रित से सत्यापित करवा कर भी भेज सकते है। 

अथवा ऑन लाइन भी भेज सकते है।

 

उन्होंने कहा कि पेंशनर अपने पति या पत्नी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे है वह अपने पेन कार्ड की छाया प्रति प्रपत्र के साथ अवश्य संलग्न करे ताकि उनको 65 ,70 और 75वर्ष की आयु पर मिलने वाला लाभ 5 ,10 ,15 प्रतिशत भी मिल सके।

उन्होंने कहा कि पेंशनर की किसी समस्या के लिए 94180888589 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!