पूर्व छात्र संघ के प्रधान बने भीम सिंह ठाकुर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 दिसम्बर)राजकीय महाविद्यालय अर्की में प्राचार्य सुनीता शर्मा की अगुवाई में पूर्व छात्र संघ का गठन किया गया।प्रधान पद पर भीम सिंह ठाकुर, उप प्रधान पद पर कुमारी पूनम , महासचिव के पद पर डॉ संदीप गुप्ता, सचिव पद पर सौरभ शर्मा एवं कोषाध्यक्ष के पद सुमन शर्मा को नामित किया गया।
पूर्व कार्यकारिणी के प्रधान खेमचंद चंदेल ने कार्यकारिणी को भंग किया तथा सारे दस्तावेज नव नामित कार्यकारिणी को सुपूर्द किए। उन्होंने अपने संबोधन में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कार्यकारिणी ने महाविद्यालय के उत्थान के लिए जो भी मांगे की थी उन्होंने सभी मांगों को पूर्ण करके विद्यार्थियों के हित में उन्हें पूर्ण किया।
उन्होंने आगे कहा कि अवस्थी ने महाविद्यालय में एम ए हिंदी , एम ए पॉलिटिकल साइंस की कक्षाएं आरंभ करवा दी है इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य मांगों को भी त्वरित गति से पूर्ण करवाया नव नामित प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि वे एवं उनकी कार्यकारिणी महाविद्यालय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने पूर्व कार्यकारिणी की कार्यशैली की सराहना की तथा उम्मीद व्यक्त की कि वे नयी कार्यकारी का भी सहयोग करेंगे ।