पीएम श्री योजना के लिए चंडी (अर्की) विद्यालय का चयन

पीएम श्री योजना के लिए चंडी (अर्की) विद्यालय का चयन।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (19 मार्च) पीएम श्री योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देशभर से लगभग 145 00 से अधिक विद्यालयों का चयन हुआ है। इस योजना में हिमाचल प्रदेश से इस योजना के तहत 180 विद्यालयों जिनमें 56 प्राथमिक विद्यालयों, 5 माध्यमिक विद्यालयों व 119 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का चयन इस परियोजना में हुआ है। अर्की खंड का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) भी इन 119 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शामिल है।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चंडी (अर्की) विद्यालय का चयन हुआ है। इन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह है कि इस पीएम श्री के अंतर्गत अपडेट किये पीएम श्री विद्यालयों में नवीनतम तकनीक स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा। पीएम श्री विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक होगी। इसके अलावा इनमें अति आधुनिक लैब स्थापित की जाएगी। जिससे विद्यार्थी पुस्तकों के अलावा प्रेक्टिस से भी सीख पाएंगे। यह योजना पीएम श्री विद्यालयों को आधुनिक जरूरत के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक ज़रूरतें पूरी होगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ-साथ प्राकृतिक रूप से खेती करना, पोषण उद्यान, स्मार्ट अपशिष्ट निपटान, जल संरक्षण, विद्यालयों को सौर पैनलों, संचयन प्रणाली इत्यादि के साथ-साथ “ग्रीन स्कूल” के रूप में भी इस योजना के तहत विद्यालय को विकसित किया जाएगा।

 

      विकास के कार्य होंगे

 प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी हाल ही में हमारे विद्यालय को एक और उपलब्धि के साथ हिमाचल सरकार द्वारा “उत्कृष्ट संस्थान” के रूप में भी चयनित किया है। अब पीएम श्री उत्कृष्ट संस्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) के रूप में आगे बढ़ेगा। विद्यालय के सभी अध्यापकों व एसएमसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य महोदय के कुशल, ईमानदार नेतृत्व में इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होगा। इसके साथ ही हमारा यह विद्यालय आने वाले समय में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!