पार्सल के नाम पर व्यक्ति से आठ लाख रुपये की ठगी
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (05 दिसम्बर) परवाणू में एक व्यक्ति से करीब आठ लाख रुपये की ठगी हुई है। शातिर ने पार्सल के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार धर्मदास पुत्र भूतेश्वर गांव लाहलू डाकघर स्यांज बगड़ा तहसील करसोग जिला मंडी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। बताया कि पार्सल आया है जिसमें कुछ गैर कानूनी चीजें हैं। कहां कि जेल भी हो सकती है और जुर्माना भी होगा। जिस पर वह डर गया और खाते से संबंधित जानकारी साझा कर दी। फोन पर आया ओटीपी भी बता दिया, जिस पर उसके खाते से 7,60,390 रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद 40,000 रुपये की ओर मांग की। शिकायतकर्ता ने एसबीआई परवाणू से 40,000 रुपये ओर डाल दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी साझा न करें। यदि इस तरह का कोई फोन कॉल आए तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।