“नालागढ़ कांग्रेस , अनुसूचित जाति विभाग की नेतृत्व विकास मिशन पर बैठक सम्पन्न
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (30 जनवरी) नालागढ़ कांग्रेस , अनुसूचित विभाग की महत्त्वपूर्ण बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह में जसपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक मे जिला सोलन कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष एवम नेतृत्व विकास मिशन के तहत नालागढ़ विधान सभा के समन्वयक सी डी बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
सी डी बंसल ने अपने सम्बोधन में नेतृत्व विकास मिशन ( एलडीएम) की आवश्यकता तथा कार्यान्वयन, संगठनात्मक ढांचा , वर्तमान राजनैतिक स्थिति एवम भविष्य की चुनोतियो और प्रदेश सरकार की नीतियों और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के वारे में विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि बूथ, ब्लॉक, जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम के तहत समन्वय स्थापित करने हेतु कमेटियों का गठन किया जाएगा
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेष कर युवाओं से कहा कि युवा देश का भविष्य है अतः नेतृत्व विकास मिशन के तहत सही और स्कारात्मक सोच के साथ अग्रसर हों ।
अन्य मुख्य वक्ताओं में जिला सोलन अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष श्री दलीप सिंह तथा अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एवं अर्की कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव श्री ओम प्रकाश भाटिया रहे ।बैठक में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसके अतिरिक्त अवतार सिंह, पूर्व वीडीसी सदस्य, अनमोल सिंह उपाध्यक्ष नालागढ़ कांग्रेस,ईश्वर दास,दिला राम,जसपाल सिंह,लाल चंद,सतनाम सिंह,जगदीप सिंह,मुख्तियार सिंह, राजिंदर सिंह, हरप्रीत, रवि सिंह, करण आदि भी उपस्थित रहे ।