नगर पंचायत अर्की के वार्ड न0 2 में वार्ड कमेटी का हुआ गठन

नगर पंचायत अर्की के वार्ड न0 2 वार्ड कमेटी का हुआ गठन

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 11 जनवरी )  नगर पंचायत अर्की वार्ड कमेटी वार्ड न0 2 की बैठक रत्न सिंह कंवर की अध्यक्षता में विश्राम गृह में नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता की मौजूदगी में   आयोजित की गई। 

इस बैठक में वार्ड कमेटी का गठन किया गया जिसमें पदम कौशल को प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में वार्ड न0 2 के सदस्यों की मौजूदगी में विभिन्न समस्याओं और उनके सामाधान पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान बिमला, गांव ठांगरु ने बरसात में भूस्खलन से मकान को हुए खतरे से मकान सुरक्षा की मांग रखी। बलीराम सांख्यान ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल, अर्की के नीचे रास्ते में डंगा लगाने तथा रास्तें में टाईल लगाने की मांग की। धनपत राम बंसल ने रास्तें को पक्का करने तथा पानी की निकासी का मुद्दा उठाया, सिवरेज से जोड़ने का अनुरोध भी किया। नरपत राम ने डंगा लगाने तथा मुरम्मत कार्य का मुद्दा उठाया।

जन समस्याओं को सुनने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वार्ड स्तर पर इस तरह की बैठकें आयोजित की जाती रहेगी। जिससे वार्ड स्तर पर जनता की हर प्रकार की समस्याओं का सामाधान किया जा जाएगा।

बैठक में बिमला देवी, खजाना राम, कुकी देवी, लक्ष्मी सिंह, दलीप कुमार, सुरेश कुमार, इकबाल, प्रेमलता आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!