दानोघाट (अर्की) की एक महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 जून)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजु ठाकुर ने सूचना दी कि गांव सेर गुलोटिया में शालिनी पत्नी मुकेश कुमार ने फांसी लगा ली है जिसे इन्होने फन्दे से नीचे उतार दिया है।
उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार की शादी बीते वर्ष शालिनी के साथ हुई थी। शालिनी शिमला मे पढाई कर रही थी बीते 19 जून को मुकेश व शालिनी शिमला से घर आये थे। मुकेश अगले दिन वापिस डियूटी चला गया । शालिनी घर पर ही थी वह बी0एड0 के टैस्ट की तैयारी कर रही थी। शालिनी ज्यादातर अपने कमरे मे ही रहती थी ।
शाम को जब मुकेश का बड़ा भाई हंसराज घर आया तो मृतका की सास ने कहा कि अपनी छोटी भाभी को भी खाना खाने बुला लो तो हंसराज ने शालिनी का दरवाजा खटखटाया परन्तु शालिनी ने कोई जवाब न दिया तो हंसराज ने खिड़की से कमरे के अन्दर देखा तो शालिनी का फोन बैड पर बज रहा था तो हंसराज ने शालिनी के कमरे की दरवाजे की कुन्डी तोड़ दी दरवाजा खोल कर देखा कि शालिनी चुन्नी का फंदा लगाकर पंखे से झुल रही थी।
इन्होने स्थानीय प्रधान को फोन द्वारा सूचित किया। उन्होंने बताया कि शालिनी काफी समय से मायग्रेंन की बिमारी से ग्रसित थी जिसके सिर मे अक्कसर दर्द रहता था जिसका ईलाज शिमला के आईजीएमसी से चला हुआ था।
उधर डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।