दाड़लाघाट में 3.65 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 फरवरी ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चिट्टे की खरीद फरोख्त से जुडा़ एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जुड़े तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, विद्यालय दाड़लाघाट के समीप नौणी बांऊडी़ के पास सफेद रंग की स्वीफ्ट गाडी़ खडी़ है जिसमें तीन युवक चिट्टे की खरीद फरोख्त कर रहे है।
पुलिस टीम जब मौके पर पंहुची तो सड़क के बायीं तरफ सफेद रंग की स्वीफ्ट कार न0 एचपी 11ए 4160 खडी़ देखी। पुलिस ने कार की तलाशी लेना शुरु किया तो उसमें तीन युवक बैठे हुए थे। इस दौरान जब कार की पूरी तलाशी ली गई तो उसमें 3.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडी0 पीएस0 की धारा 21, 29 के अतंर्गत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।