दाड़लाघाट पुलिस ने नशीली दवाईयों और चिट्टे के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 जनवरी) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत चिट्टे व नशीली दवाईयों की सप्लाई से जुडा़ एक मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि चमाकडी़ पैट्रोल पंप पर ट्रक न0 एचपी 11ए 5024 खडा़ है तथा इस ट्रक के अंदर कमलेश व ललित नामक दो व्यक्ति बैठे है। जिनके पास बडी़ मात्रा में हेरोईन चिट्टा व नशीली दवाईयां है।
पुलिस टीम जब मौके पर पंहुची तो उन्हें चमाकड़ी पुल पैट्रोल पंप पर ट्राला न0 एचपी 11ए 5024 खड़ा देखा। पुलिस ने ट्रक के अंदर दो आरोपियों को पाया। जिनमें कमलेश कुमार गांव डमलाणा (अर्की) तथा दूसरा आरोपी ललित कुमार गांव व डा0 डोबा त0 सदर जिला बिलासपुर का रहने वाला था।
ट्रक के अंदर तलाशी करने पर इनके पास 0.71 ग्राम हेरोइन चिट्टा पाया गया तथा 50 टेबलेट्स Bup-renorphine 2 मि0ग्रा0 & Naloxone 0.5 मि0ग्रा0 Sublingual टेबलेट्स IP पाई गई।
बरामद की गई दवाईयों के प्रत्येक पत्ते पर Buprenorphine 2 मि0ग्रा0 व Naloxone 0.5 मि0ग्रा0 जो 2.05*50:- 1000 मि0ग्रा0 = 0.1025 ग्रा0 पाई गई। पुलिस ने आरोपी ललित कुमार व कमलेश कुमार को चिट्टा हेरोईन व नशीली दवाईयां रखने व सप्लाई करने के जूर्म में एनडी पीएस की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।