दाड़लाघाट कॉलेज में 01 जून से ऑनलाइन एडमिशन शुरू, सभी विषयों के शिक्षक मौजूद।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 मई ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में 01 जून से 19 जून तक बीए प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बीए प्रथम वर्ष की पहली मेरिट लिस्ट 20 जून को जारी होगी। बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष की रोल ऑन एडमिशन प्रक्रिया भी 01 जून से 19 जून तक चलेगी। एडमिशन के बाद 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। विद्यार्थी रजिस्टर्ड यूजर फॉर्म भर कर अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता का विवरण ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बेहद सरल है , इच्छुक विद्यार्थी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी फॉर्म भर सकते है। पिछले एक वर्ष में कॉलेज ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तत्पर होकर कार्य किया है। उन्होंने कहा की दाड़लाघाट कॉलेज में सभी विषयों के अध्यापक मौजूद है।

कॉलेज के नए भवन निर्माण का कार्य भी इस वर्ष तक पूरा होने की संभावना है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01796-248084 पर संपर्क कर सकते है।
