डॉक्टरों को वार्ता के लिए जल्द बुलाये सरकार :डॉ० संत लाल

डॉक्टरों को  वार्ता के लिए जल्द बुलाये सरकार :डॉ० संत लाल



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (28 जनवरी) हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के सलाहकार डॉक्टर संत लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि वह डॉक्टरों को जल्द वार्ता के लिए बुलाये व उनकी मांगों को माने। 

 

डॉक्टर शर्मा ने कहा है कि डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन पर है,पर उनके साथ किसी भी प्रकार की बातचीत न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से डॉक्टरों की मांगें ठंडे बस्ते में पड़ी है।डॉक्टरों की वेतन विसंगतियों को जल्द दृर किया जाना चाहिए। डॉक्टरों का एनपीए भी बहाल किया जाना चाहिए।इसके अतिरिक्त नए नियुक्त डॉक्टरों के वेतन में भी वृद्धि की जानी चाहिए।

 

संत लाल शर्मा ने कहा है कि डॉक्टरों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव किसी भी स्तर पर सहन नही होगा। उन्होंने कहा है कि इससे पहले की डॉक्टर अपने इस आंदोलन के लिये सड़को पर उतरे और प्रदेश मे इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़े एच एम ओ ए की मांगों को माने। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार का डॉक्टरों के प्रति उदासीन रवैया रहता है तो स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले विपरीत असर की पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!