डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होंगे अर्की के विरेंद्र सिंह
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 सितंबर) अर्की तहसील के गांव दात्ती से संबंध रखने वाले हैड कांस्टेबल विरेंद्र सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डिटेक्शन सैल सोलन में कार्यरत विरेंद्र सिंह ने साल 2023 मे
एसपी सोलन गौरव सिंह की अध्यक्षता में चिट्टा, चरस, समेत अन्य नशा तस्करों जैसे मामलों में संलिप्त प्रदेश समेत बाहरी राज्यों और विदेशी मूल विशेषकर नाइजीरियन मूल के तस्करों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा जिला सोलन में भी नशा तस्करी रोकने में अहम योगदान दिया।
विरेंद्र सिंह पुत्र रामानंद गाँव दाती (घनागुघाट) अर्की क्षेत्र से पहले अन्वेष्णाधिकारी हैं जिनका इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है।
बता दें प्रदेश भर से पुलिस अधिकारियों और जवानों को बेहतरीन कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
हैड कांस्टेबल विरेंद्र सिंह पुलिस थाना दाड़लाघाट ,कसौली तथा वर्ष 2019-20 में एसआईवी में भी अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और वर्तमान में डिटेक्शन सैल सोलन में तैनात हैं।
वहीं सूचना मिलते ही विरेंद्र सिंह व उनके परिजनों को क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं।