डीजल के दाम बढ़ाकर अब केंद्र पर आरोप लगा रही प्रदेश सरकार : जयराम ठाकुर
बाघल टाइम्स नेटवर्क
17 जुलाई / नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की आपदा में पूरा सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हफ़्ते भर के भीतर आपदा राहत के तहत 364 करोड़ रुपए की दो किस्तें जारी कर दी। बहुत जल्दी तीसरी किस्त भी जारी हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख का यह कहना कि केंद्र सरकार कि तरफ़ से अभी तक कोई वित्तीय राहत नहीं मिली है, दुर्भाग्यपूर्ण बयान है।
उन्होंने कहा कि हिमचल प्रदेश में आपदा के समय जिस भी संसाधन की ज़रूरत पड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत उपलब्ध करवाई। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें भेजी, वायुसेना और सेना को लगाया, हेलिीकॉप्टर से लेकर बीआरओ पूरे जी जान से जुटे रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इधर-उधर की बातें करने के बजाय बाढ़ प्रभावितों को राहत देने का काम करें।