डिग्री कालेज जयनगर में बरसात के कहर से टूटी छत
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो( 12 जुलाई ) अर्की उपमंडल के डिग्री कालेज जयनगर में बरसात के कहर से एक बडी़ दुर्घटना होने से टल गई।
कालेज के लिंटल में भारी बारिश से पानी अंदर तक रिस गया जिससे छत से कंकरीट के बडे़-बडे़ टूकडे़ कमरों में गिर गये थे।
बुधवार को जैसे ही कालेज के कमरे खोले गये तो सभी डेस्कों और कुर्सियों पर छत से ककंरीट के बडे़-बडे़ टूकडे़ गिरे हुए थे।प्रशासन ने बरसात रेड अलर्ट पर होने के कारण 3-4 दिन के लिए स्कूल-कालेज बंद कर दिए थे।
यदि कालेज खूला होने पर छत से यह कंकरीट के टूकडे़ कमरों में गिर जाते तो छात्रों और शिक्षकों के साथ कोई बडी़ दूर्घटना हो जाती।
फिलहाल, कालेज वेल्फेयर कमेटी सदस्य शशिकांत द्वारा प्रशासन को बरसात के प्रकोप से हुई इस घटना की सूचना दे दी गई है।