टायर पंक्चर लगाने वाला रातों रात बना लखपति ड्रीम.11 में जीते 15 लाख
बाघल टाइम्स नेटवर्क
02 जुलाई / टायर पंक्चर की दुकान करने वाले को ड्रीम-11 ने रातोंरात लखपति बना दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम कपूर निवासी सनारली (करसोग) ने ड्रीम.11 की टीम लगाने के बाद 15 लाख रुपए का इनाम जीता है।
प्रेम कपूर पेशे से सनारली समीप टायर पंक्चर की दुकान करते हैं। बीते शुक्रवार की शाम को ड्रीम-11 की टीम सिलेक्ट करते हुए इस युवक ने भाग्य आजमाया और कामयाबी हासिल करते हुए 15 लाख रुपए का इनाम जीत लिया।
युवक के अनुसार शुक्रवार शाम उनके पास एक ट्रक चालक टायर ठीक करवाने आया और काम करवाते-करवाते उसने बीच में कहा कि थोड़ी देर रुको वह ड्रीम.11 के लिए अपनी टीम लगा रहा है। उसी चालक को देखकर प्रेम कपूर ने भी अपनी टीम ड्रीम.11 के लिए मोबाइल पर सेट की और अपने काम में व्यस्त हो गया। जिसके बाद ड्रीम-11 पर 15 लाख रुपए जीतने की जानकारी भी किसी अन्य व्यक्ति ने उसे आकर दी।
प्रेम कपूर ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने से वह देखादेखी में ही ड्रीम.11 पर टीम बनाकर खेल रहा था, जबकि क्रिकेट में इसकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह देखा देखी में ही खेल रहा था।