जिला सोलन डीपीई संघ के प्रधान बने राजकुमार पाल
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (27 सितम्बर) जिला सोलन डीपीई संघ के चुनाव मुख्य पर्यवेक्षक नरेंद्र ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर (अर्की) में डीपीई पद पर कार्यरत राज कुमार पाल को जिला सोलन डीपीई संघ का प्रधान चुना गया। इसके अलावा जसपाल सिंह को महासचिव ,महेंद्र राठौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामकृष्ण को कोषाध्यक्ष ,सुभाष चंद को मुख्य सलाहकार ,
इसी तरह से विकास सकलानी को सयुक्त सचिव, व राकेश ठाकुर, धनीराम , लज्जाराम तथा सुनीता ग्रोवर को स्टेट प्रतिनिधि तथा लच्छमन दास, राज कुमार सैनी, विनोद कुमार तथा संगत सिंह को जिला कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।
इसके अतिरिक्त भोपाल ठाकुर , विनीत कुमार , जोगिंद्र सिंह, बलिराम ,अशोक कुमार धर्मदत्त ,राजेंद्र पेज़टा तथा नरेश कंवर को पदेन सदस्य चुना गया।
इस चुनाव में कुठाड विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मनोज शर्मा (प्रवक्ता कॉमर्स) भी उपस्थित रहे ।
इस मौके पर राज कुमार पाल ने जिला सोलन के सभी डीपीई का आभार व्यक्त किया तथा डीपीई की मांगों को लेकर चर्चा की गई और बताया कि हमारी प्रमुख मांग समान कार्य के लिए समान वेतन है जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीईज संघ माननीय मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव से मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।