ज़िला स्तरीय राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (09फरवरी) उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व कार्य के निष्पादन में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से आमजन के साथ सम्पर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्वाद राजस्व सम्बन्धी कार्यों के समयबद्ध निपटारे का कारक बनना चाहिए।
बैठक में अवैध कब्जों, तकसीम, निशानदेही, इंतकाल, दो अथवा तीन बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाने के मामलों, धारा 118 से सम्बन्धित मामलों, अवैध खनन सहित अन्य विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
बैठक में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा एक प्रस्तुति के माध्यम से राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमता उन्नयन के बारे में जानकारी दी गई। राजस्व अधिकारियों ने बैठक में विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, ज़िला के समस्त उपमण्डलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित थे।