जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में सोहम, मन्नत, वैष्णवी, साहिल रहे टॉपर
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 15 मई ) जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
जानकारी देते हुए प्राचार्य के०के० यादव ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, कुनिहार का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

इस परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में सोहम सक्सेना 97.06% के साथ टॉपर रहे।
सोहम सक्सेना ने गणित और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक में 100/100 अंक प्राप्त किए।

12वीं कक्षा में मन्नत शर्मा 95% अंकों के साथ टॉपर रही।
12 कक्षा के कला संकाय में 95.04 अंकों के साथ वैष्णवी टॉपर रही। वाणिज्य संकाय में 12वीं कक्षा में 89.02% अंकों के साथ साहिल टॉपर रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 11 छात्रों ने खाद्य उत्पादन में 100/100 अंक प्राप्त किए।
प्राचार्य के०के० यादव ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।