
जयनगर के पंजल स्कूल की छात्रा भारती रही प्रथम
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 07 मई ) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में कुल 74.61% विद्यार्थी उतीर्ण हुए है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पंजल (जयनगर) में 10वीं कक्षा की छात्रा भारती ठाकुर विद्यालय में प्रथम रही। भारती ठाकुर ने 700 में से कुल 674 अंक लेकर प्रथम स्थान, अंजलि ने 572 अंक लेकर द्वितीय तथा गीतांजलि ने 542 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश कुमार बाला, तथा एस.एम.सी अध्यक्ष अनिल कुमार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा उतीर्ण विद्यार्थियों समेत सभी अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी है।
