जयनगर काॅलेज में एन.एस.एस. शिविर का समापन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 19 फरवरी ) सोमवार को जयनगर काॅलेज की एन.एस.एस. इकाई के साप्ताहिक शिविर का समापन हो गया। एक सप्ताह तक चले एन.एस.एस. शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज के प्रोफेसर मनोज ठाकुर ने की।
इस शिविर के समापन पर मुख्यातिथि जयनगर काॅलेज के प्राचार्य डॉ0 श्याम सिंह रहे। उन्होंने छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया तथा एन.एस.एस. कैंप में छात्रों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की सराहना की। उन्होनें एन.एस.एस कैंप के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस प्रभारी तथा स्वयं सेवियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस साप्ताहिक शिविर के बेस्ट वालंटियर बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राएं काजल, रीना तथा कृतिका रही।
इस कार्यक्रम के दौरान काॅलेज के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।