छात्र विद्यालय अर्की में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 01 जनवरी ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 170 अभिभावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के तहत छात्रों की परीक्षा और प्रगति रिपोर्ट के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने पर भी संवाद किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने अभिभावकों का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।