चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, अस्पतालों में नियमित देंगे सेवाएं
बाघल टाइम्स
हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल खत्म हो गई है। जिसके बाद अब अस्पतालों में नियमित सेवाएं देंगे। बता दें चिकित्सक एनपीए, पदोन्नति, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों की वित्तीय शक्तियां बहाल किए जाने की मांग को लेकर करीब 20 दिन से दो घंटे हड़ताल पर चल रहे थे।स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी है।
चिकित्सक एनपीए, पदोन्नति, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों की वित्तीय शक्तियां बहाल किए जाने की मांग को लेकर करीब 20 दिन से दो घंटे हड़ताल पर चल रहे थे। इससे पहले इन्होंने अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने डाॅक्टरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन को मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। अभी बैठक में हुई फैसले की मिनट्स आने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की ये मांगे लंबे समय से लंबित हैं। बुधवार को मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।