चलती बस में चालक के सीने में उठा अचानक दर्द ,बड़ा हादसा होने से बचा
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (06 फ़रवरी) मंगलवार को हमीरपुर से राजगढ़ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस का बड़ा हादसा होने से टल गया । दरसल हमीरपुर से लगभग 6 बजे चली निगम की बस जब शाम को साढ़े तीन बजे के करीब कुनिहार सुबाथू मार्ग गम्बरपुल के नजदीक पहुंची तो बस चालक सीताराम के सीने में अचानक असहनीय दर्द उठा तो चालक ने एकदम बस में ब्रेक लगाकर बस खड़ी कर दी जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 30-35 सवारियां मौजूद थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस के परिचालक रामचन्द ने बताया कि चालक सीताराम के अचानक उठे दर्द के बाद वह सीट पर ही बेसुध हो गया। बावजूद इसके चालक ने बस व सवारियों को सुरक्षित किया। वहीं यह देखकर सभी एक दम से हैरान परेशान हो गए और सवारियों ने चालक की छाती को पम्प किया।
इसके पश्चात 108 की मदद से चालक को सिविल अस्पताल कुनिहार पहुंचाया गया जिसके बाद चालक को प्राथमिक उपचार के पश्चात रैफर कर दिया।