चंडी (अर्की) स्कूल के दो छात्रों का एन एस एस मेगा कैंप के लिए चयन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 18 दिसंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामिया में मेगा कैंप के लिए एक दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिला सोलन के समस्त एन एस एस इकाई के दो-दो स्वयं सेवकों ने भाग लिया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (अर्की) चंडी के दो स्वयं सेवक छात्रों ने भाग लिया और दोनों स्वयं सेवक छात्रा सरोज और छात्र प्रतीक का मेगा कैंप के लिए चयन हुआ है।
चंडी विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने विद्यालय पंहुचने पर दोनों स्वयं सेवकों को मेडल पहनाकर बधाई दी साथ ही उन्होनें एन एस एस इकाई के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा व हेमलता को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में जिला ऊना में होने वाले अगामी मेगा कैंप के लिए दोनों एन एस एस छात्रों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्या कुमारी अमिता कौशल, प्रवक्ता अनिल अरोडा़, अनिल गौतम, दिनेश, शांता, नीलम, सरला, राकेश रघुवंशी, पवन, गीता राम आदि अध्यापकों सहित अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।