खेल हमें न केवल जीत की राह दिखाता है, बल्कि जीवन में जोश और उत्साह भी बढ़ाता है : हेमंत वर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 दिसम्बर) ग्राम पंचायत बसंतपुर में मस्त राम खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लैक बॉयज़ घणाहट्टी और ‘खनलग’ के बीच खेला गया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अर्की अध्यक्ष हेमन्त वर्मा (एडवोकेट) ने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
जानकारी देते हुए ख़ेम चंद तथा नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 स्थानीय टीमों ने हिस्सा लिया । अंतिम मुकाबला ब्लैक बॉयज़ घणाहट्टी और ‘खनलग’ के बीच हुआ। ‘खनलग’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 77 रन बनाए, जवाबी बल्लेबाज़ी में ‘ब्लैक बॉयज़’ 66 रन पर ऑल आउट हो गई। और ‘खनलग’ टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर मुख्यतिथि ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “खेल हमें न केवल जीत की राह दिखाता है, बल्कि जीवन में जोश और उत्साह बढ़ाता है। हार-जीत, दोनों ही अनुभवों से हमें कुछ नया सिखाते हैं। इस सफलता के पीछे होने वाली मेहनत और उत्साह को देखते हुए युवाओं को खेल में अपना हुनर और संकल्प बनाने की प्रेरणा मिली है।
यह प्रतियोगिता न केवल एक खेल का मैदान था, बल्कि यहाँ युवाओं को जीतने का जज्बा और सहयोग की भावना को देखने का एक मिलन था ।
हेमन्त वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टार्टअप का व्याख्यान किया तथा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी साँझा की।
उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाने और उन्हें पूरा करवाने का आश्वाशन दिया।
इस प्रतियोगिता को धनी राम, श्याम लाल, लेख राम द्वारा आयोजित किया गया और मुख्यतिथि सहित युवा कांग्रेस अर्की के उपाध्यक्ष ख़ेम चंद, नरेंद्र ठाकुर, तरुण शर्मा, लेख राम, इन्द्र ठाकुर, भगत राम आदि शामिल रहे।