जाईका परियोजना के अंतर्गत कुहल का हुआ निर्माण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 दिसम्बर)सोलन खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत प्रवाह सिंचाई योजना के तहत अर्की के चम्यावल पंचायत के सरी में किसानों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया।इस सौके पर पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
खण्ड परियोजना प्रबंधक डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जाईका परियोजना के अंतर्गत कुहल का निर्माण कार्य कृषक विकास संगठन की निगरानी में करवाया गया। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने पर यह योजना कृषक विकास संगठन को सौंपी गई। परियोजना के तहत किसानों को नई तकनीकी, विविध कृषि, उपकरणों को भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भविष्य में कूहल का रखरखाव संगठन की ओर से किया जाएगा। इस दौरान प्रधान उर्मिला ठाकुर ने हिमाचल सरकार व जाईका का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि किसानों को कूहल बनने से लाभ मिलेगा तथा वह उन्नत कृषि कर सकेंगे।
इस मौके पर डॉ तन्वी सूद, अकित कुमार, अभिषेक चौहान, अंकुश ठाकूर, अजय गांधी कृषक विकास संगठन के प्रधान कर्म चंद, उप प्रधान रविंद्र ठाकुर ,सपना ठाकूर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।