कुनिहार में ट्रक से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद
बाघल टाइम्स
कुनिहार (सोलन)। पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक ट्रक से 15 किलो 648 ग्राम चूरा पोस्त बरामद कर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार कुनिहार पुलिस रात्रि गश्त पर थी इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक शिमला की तरफ से आ रहा है।
जिसमें काफी मात्रा में चूरा पोस्त है। जैसे ही एच पी 12Q – 7847 ट्रक स्यांवा बांवड़ी गाँव के पास पहुंचा पुलिस ने
ट्रक के केबिन को चेक किया तो कंडक्टर सीट के गद्दे के नीचे बहुत सारे सफेद पॉलीथिन के लिफाफे मिले। जिससे 15 किलो 648 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने की है।