कुनिहार ब्लॉक बीडीओ, आकृति ठाकुर ने किया पंचायतों का दौरा
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो ( 20 दिसंबर ) बुधवार को विकास खंड कुनिहार बीडीओ आकृति ठाकुर ने कई पंचायतो का दौरा किया।
इस दौरान वह साई पंचायत में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में पंचायत इंस्पैक्टर रतन सिंह नेगी के साथ पंहुची।
साई पंचायत में बीडीओ आकृति ठाकुर ने लोगों की जन समस्याओं की सुनवाई की साथ ही पंचायत प्रतिनीधियों को लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पंचायत इंस्पैक्टर रतन सिंह नेगी ने भी लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान, हरीराम वर्मा, स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत, उप प्रधान देवेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, कांता देवी, सुनीता देवी व मेहर चंद समेत स्थानीय लोग मौजुद रहे।