कुनिहार में टाटा स्टील राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 02 दिसंबर ) कुनिहार के महाराजा पदम सिंह मैमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में बीएनबी यूथ क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन टाटा स्टील ( टाटा टिस्कॉन ) द्वारा किया गया।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता 01 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चली जिसमें कुल 31 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गाजियाबाद एक्सप्रेस बनाम कमांडो 11 कुनिहार के बीच खेला गया। जिसमें गाजियाबाद एक्सप्रेस, कमांडो 11 कुनिहार को हराकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी।
बीएनबी यूथ क्लब की ओर से विजेता टीम गाजियाबाद एक्सप्रैस को 3 लाख रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 2 लाख रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की गई।
टाटा टिस्कॉन की ओर से प्रायोजित फाइनल मैच में टाटा टिस्कॉन के एरिया मैनेजर रोहन शर्मा व मनोज कुमार ने 31 हजार रूपये की राशि प्रदान की तथा टाटा टिस्कॉन की ओर से विजेता व उप विजेता टीम को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होनें लोगों के साथ टाटा टिस्कॉन की जानकारी साझा की साथ ही भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिता में टाटा कंपनी के सहयोग का आश्वासन दिया।