कुनिहार के हाटकोट में बॉक्सिंग ,पंचिंग बैग की रस्सी से लटका मिला किशोर
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (12 दिसंबर) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत हाटकोट में एक किशोर ने बॉक्सिंग बैग की डोरी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला मंगलवार सुबह का है जब कुनिहार (अर्की) हाटकोट पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में सुबह सुबह ही किशोर के परिजनों ने मृतक किशोर को बॉक्सिंग बैग की डोरी मे लटकता देख चीख पुकार शुरू कर दी। जिसके बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा प्रथम दृष्टया में आत्महत्त्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोर हर रोज सुबह उठ कर घर में ही बॉक्सिंग की प्रेक्टिस किया करता था,परन्तु आज सुबह जब वह कमरे से बाहर ही नही आया,तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो वह बॉक्सिंग बैग की रस्सियों में उलझा हुआ था ।
उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और नागरिक चिकित्सालय अर्की में पोस्टमार्टम के पश्चात उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन भीष्म ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में किशोर द्वारा आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा।