एनएसएस छात्राओं ने शिव मंदिर मठी मे की साफ सफाई
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) शनिवार को केप्टन शहीद विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में एनएसएस शिविर के दौरान छात्राओं ने अर्की माँझूू सड़क के समीप प्राचीन शिव मंदिर मठी के आसपास साफ सफाई की।
इसके अलावा छात्राओं की बावड़ी की सफाई की । साथ ही मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए पौधों के आसपास सफाई की।
प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने बताया कि मन्दिर परिसर मे लगाए गए पौधों की निरंतर देखभाल की जा रही है।
इस अवसर पर आशा सहित कार्यक्रम प्रभारी हेमलता शर्मा मौजूद रहीं ।