एचआरटीसी की बस का चलते-चलते खुल गया टायरों का हिस्सा, बड़ा हादसा टला
बाघल टाइम्स नेटवर्क
18 अप्रैल/ हिमाचल पथ परिवहन निगम की सेमी डिलक्स बस गिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी बस के टायरों का हिस्सा अचानक खुल गया। बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर धड़ाम करके आ गिरी।
घटना वीरवार सुबह की है जब एचआरटीसी की यह बस जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी। नेरी के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक बस के पिछले वाले टायरों का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। हादसे के बाद बस नियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा टल गया।
बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस में बैठाकर आगे भेज दिया गया।