धामी के दाड़गी स्कूल की ईशा का समग्र शिक्षा यात्रा केरला के लिए चयन।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो : ( 13 जनवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में 11वीं कक्षा की छात्रा ईशा शर्मा का समग्र शिक्षा यात्रा केरल के लिए चयन हुआ है।उसका यह चयन 10 वीं कक्षा में प्राप्त 94.04% अंको के साथ मैरिट के आधार पर हुआ है।केरल में समग्र शिक्षा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जाएगा।
ईशा शर्मा पूरन चंद शर्मा की सपुत्रि हैं वह गांव नैहरा (दाड़गी) उप तहसील धामी, जिला शिमला की रहने वाली है।और वह विज्ञान संकाय में 11वीं कक्षा की छात्रा है।
ईशा ने अपनी दसवीं कक्षा की पढा़ई राजकीय उच्च विद्यालय नैहरा (धामी) से की है। ईशा ने बताया कि उसका लक्ष्य भविष्य में सिविल सर्विस में जाना है।
उसने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है।