आज से फिर बिगड़ेगा मौसम, हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में होगी बारिश
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (03 फरवरी) मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब होने की संभावना जताई है तथा दोबारा बर्फबारी की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका असर प्रदेश पर पडऩे की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर फिर शुरू होगा। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे तक प्रदेश में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को भी आगामी 72 घंटे के लिए अब सतर्क रहना होगा। उन्होंने यात्रियों को बारिश या बर्फबारी के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी