आज अर्की के पलानिया व खनलग आएंगे संजय अवस्थी।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 25 नवबंर ) अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी 25 नवंबर को पलानिया पंचायत के बंगोरा व खनलग पंचायत में आएंगे।
संजय अवस्थी तय कार्यक्रमानुसार सुबह 11:30 बजे पलानिया पंचायत के बंगोरा में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
दोपहर 1:00 बजे वह खनलग पंचायत में आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
उसके बाद वह खनलग पंचायत के धारड़ूधार मेले में मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे।