अर्की खनलग (रौडी़) के भवांशू ऑल इंडिया परीक्षा पास कर सी.आर.पी.एफ. में बने सब-इंस्पैक्टर।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : (30 सितंबर ) अर्की उप-मंडल की ग्राम पंचायत खनलग (माँझू) के रौडी़ गांव के रहने वाले भवांशू चौहान ने 2023 में आयोजित ऑल इंडिया परीक्षा पास कर सी.आर.पी.एफ. में सब-इंस्पैक्टर का पद हासिल किया है।सोमवार को मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित पासिंग आउट परेड हुई जिसमें भवांशू के पिता संतराम चौहान और माता सुनीता चौहान भी शामिल हुए।
जानकारी देते हुए उप प्रधान अनूप चौहान ने बताया कि भवांशू चौहान की आरंभिक शिक्षा डी.ए.वी. स्कूल शिमला से हुई । उसके बाद उन्होनें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बी.एस.सी. आॅनर्स किया है।
भवांशू चौहान के पिता संतराम चौहान एच.पी.यू. शिमला से रिटायर है तथा मां एक गृहणी है। भवांशू चौहान चार भाई-बहनों में सबसे छोटे है।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों सहित पूर्व पंचायत प्रधान धर्म सिंह चौहान समेत गांव के सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है।